purush vachak sarvanam | पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा उदाहरण और भेद

purush vachak sarvanam | पुरुषवाचक सर्वनाम

 

आज के इस लेख में हम आपको पुरुषवाचक सर्वनाम (purush vachak sarvanam) के बारे में बताने जा रहे है। सर्वनाम के कुल छः भेद होते है और उसी में से एक है निश्चयवाचक सर्वनाम जिसके बारे में ये सम्पूर्ण लेख लिखा गया है।

 

purushvachak sarvanam

 

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है | purush vachak sarvanam kise kahate hain

 

purush vachak sarvanam ki paribhasha: "किसी वाक्य में ऐसे शब्द जिनका प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले या किसी अन्य व्यक्ति के लिए / के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते है।" इस सर्वनाम के अंतर्गत मैं, वह, वे, तुम और हम आदि शब्द आते है।

 

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण | purush vachak sarvanam ke udaharan

 

  • मैं बाजार जाऊगी।
  • हम लिखेंगे।
  • वह गाना गाएगी।
  • तुम जीतोगे।
  • वह विद्यार्थी पढ़ने में बहुत बढ़िया है।
  • उसने कल एक औरत की मदद की थी।
  • वह एक निडर लड़की है।
  • तुम एक साहसी लड़के हो।
  • मैंने आज योगासन किया।

 

ये सभी उदाहरण पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण है।

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद | purushvachak sarvanam ke bhed

 

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते है जो की निम्नलिखित है :-

 

  • उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम ( first person)
  • मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम ( second person)
  • अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम ( third person)

 

उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम | Uttam PurushVachak Sarvanam

 

परिभाषा: ऐसे सर्वनाम शब्द जो लेखक या वक्त स्वयं के लिए प्रयोग करता है उन्हें

उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है। उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम में मैं, मुझे, हम, हमने आदि शब्दों का प्रयोग किया जाता है।

 

उत्तम पुरुष वाचक सर्वनाम के उदाहरण | Uttam PurushVachak Sarvanam Ke Udaharan

 

  • मुझे आज जल्दी घर जाना है।
  • मैं कल फिर से आ जाऊंगा।
  • हम आज इतना ही कर पाए।
  • हमने आज का लक्ष्य पूरा कर लिया।
  • हमे अब घर चलना चाहिए।

 

 

मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम | Madhyam PurushVachak Sarvanam

 

परिभाषा: ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग लेखक या वक्ता सुनने वाले व्यक्ति के लिए करता है उन्हें मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है। मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम में तुम, तुमने, तुम्हे, तुमको, आप, आपका, आपको, आपके आदि शब्द आते है।

 

मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम के उदाहरण |  Madhyam PurushVachak Sarvanam Ke Udaharan

 

  • तुम कहां जा रहे हो।
  • तुमने सुबह से कुछ नहीं खाया है।
  • तुम्हे पता भी है की ये कितनी बड़ी गलती है।
  • तुमने ऐसा सोच भी कैसे लिया।
  • आपने खाना खा लिया की नहीं।
  • तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।

 

अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम | Anya PurushVachak Sarvanam

 

परिभाषा: ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग बोलने, सुनने वाला व्यक्ति किसी तीसरे या अन्य व्यक्ति के लिए करता है उन्हें अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम कहते है। अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम में वह, वे, उसे, उन्हें, उसने, इसका, उसका आदि शब्द आते है।

 

अन्य पुरुष वाचक सर्वनाम के उदाहरण | Anya PurushVachak Sarvanam Ke Udaharan

 

  • मेरा और उसका कोई सम्बन्ध नहीं है।
  • वह एक भ्रष्ट नेता है।
  • उसने मेरा दिल दुखाया है।
  • वह एक ईमानदार व्यक्ति है।
  • वह आदमी मुझे नहीं जनता है।
  • मैंने उन्हें बाज़ार में देखा था।



यह भी पढ़े :-





Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !