sankhyavachak visheshan | संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा उदाहरण और भेद

sankhya vachak visheshan | संख्यावाचक विशेषण

 

आज के इस लेख में हम आपको संख्यावाचक विशेषण (sankhya vachak visheshan) के बारे में बताने जा रहे है। हिंदी व्याकरण में विशेषण का महत्त्व अधिक है। विशेषण के कुल छः प्रकार होते है उन्ही में से एक है संख्यावाचक विशेषण जिसके बारे में यह सम्पूर्ण लेख लिखा गया है।

 

अगर आप इसके बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को अवश्य पूरा पढ़े।

 

sankhyavachak Visheshan

 

संख्यावाचक विशेषण किसे कहते है | sankhya vachak visheshan kise kahate hain

 

संख्यावाचक विशेषण की परिभाषा: " ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की निश्चित या अनिश्चित संख्या, समूह, क्रम या आवृत्ति का बोध कराते है उन्हें संख्यावाचक विशेषण कहते है। संख्यावाचक विशेषण का अगर हम सरल शब्दों में अर्थ देखे तो होता है संख्या का बोध कराना। 

 

 

sankhya vachak visheshan ke udaharan | संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण 

 

  • ताजमहल पांच सौ साल पुराना है।
  • मैदान में दस लड़के खेल रहे है।
  • मेरे पास छः पेन है।
  • रवि की दो बहन है।
  • अभिमन्यु ने सातों महारथियों को हराया।
  • प्रेम ने मुझे कुछ रुपये दिए है।
  • आज घर पर बहुत लोग आये है।
  • मैंने तुम्हे कई पत्र लिखे।

 

 

sankhya vachak visheshan ke bhed | संख्यावाचक विशेषण के भेद 

 

संख्यावाचक विशेषण के दो भेद होते है जो की निम्नलिखित है :-

  • निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण

 

निश्चित संख्यावाचक विशेषण | Nishchit Sankhyavachak Visheshan

 

ऐसे शब्द जिनके माध्यम से संज्ञा या सर्वनाम की निश्चितसंख्या, क्रम, समूह का बोध कराया जाता है उसे निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है।

 

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के भेद

 

निश्चित संख्यावाचक विशेषण के छः भेद होते है जो की निम्नलिखित है:-

  • पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण
  • प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

 

पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

 

संज्ञा अथवा सर्वनाम की निश्चित पूर्णांक संख्या का बोध होता है उन शब्दों को पूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- दस लड़के, पांच लड़किया, पांच किलो, बीस, चालीस आदि।

 

अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा अथवा सर्वनाम की निश्चित अपूर्णांक संख्या का बोध होता है उन शब्दों को अपूर्णांकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- साढ़े तीन, आधा, पौन, ढाई, पाव आदि।

 

क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा अथवा सर्वनाम के निश्चित क्रम का बोध कराता है उन शब्दों को क्रमवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- दूसरी कक्षा, पहला बच्चा, चतुर्थ, पांच, सातवां आदि।

 

आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा अथवा सर्वनाम की निश्चित आवृत्ति की संख्या का बोध कराते है उन शब्दों को आवृत्तिवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- तिगुना, चार बार, दो बार, पांच बार, सौगुना आदि।

 

समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा अथवा सर्वनाम के समूह की निश्चित संख्या का बोध कराता है उन शब्दों को समूहवाचक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- दोनों हाथ, दर्जन, चालीसा, चारो पैर, जोङा, आठो पुस्तकें, चारो आदमी आदि।

 

प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण

संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों में प्रत्येक (एक-एक) का बोध कराता है उन शब्दों को प्रत्येकबोधक निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- प्रत्येक व्यक्ति, हर एक छात्र, प्रत्येक दिन, हर दूसरे दिन आदि।

 

 

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण | Anishchit Sankhyavachak Visheshan

 

ऐसे शब्द जिनके माध्यम से संज्ञा या सर्वनाम की अनिश्चित संख्या का बोध कराया जाता है उसे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहते है। जैसे:- कुछ, कई, सब लोग, कुछ बच्चे, कई आदमी आदि।

 

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के उदाहरण | Anishchit Sankhyavachak Visheshan Ke Udaharan

 

  • सब का मालिक एक है।
  • जंगल में सब जानवर रहते है।
  • बहुत से लोग ये सारी बाते नहीं जानते है
  • मेरे पास कई रंग के कपडे है।
  • वह सब कुछ जनता है।





यह भी पढ़े :-





Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !