prashn vachak sarvanam | प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा और उदाहरण

prashn vachak sarvanam | प्रश्नवाचक सर्वनाम

 

prashn vachak sarvanam: आज के इस लेख में हम आपको प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashn Vachak Sarvanam) के बारे में बताने जा रहे है।

सर्वनाम के कुल छः भेद होते है और उसी में से एक है प्रश्नवाचक सर्वनाम जिसके बारे में ये सम्पूर्ण लेख लिखा गया है।

 

prashn vachak sarvanam

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है | Prashn Vachak Sarvanam kise kehte hai

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा: " ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वास्तु के बारे में सवाल पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है। "

या ऐसे सर्वनाम शब्द जिनसे प्रश्न का बोध होता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।

जैसे:- कौन, कीन्हे, क्या, किसे, किसको आदि शब्द।

 

'कौन' सर्वनाम शब्द का प्रयोग सदैव सजीवो के लिए किया जाता है और 'क्या' सर्वनाम शब्द का प्रयोग निर्जीवो के लिए किया जाता है।

 

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण | Prashn Vachak Sarvanam ke udaharan

 

  • क्या है ?
  • कौन है ?
  • क्या हुआ ?
  • तुमने आज खाने में क्या खाया ?
  • तुम आज बाजार जाओगे क्या ?
  • कौन भजन जा रहा है ?
  • तुम घर कब जाओगे ?
  • वह किसका पेन पड़ा है?
  • वह कौन है, जो खेत में घूम रहा है?
  • दादाजी कल किसके बारे में बता रहे थे ?

 

 

अतः ऊपर लिखे गए सभी उदाहरण प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण है।

 

  • देखो तो कौन आया है?

 

उपरोक्त उदाहरण में आप देख सकते है की कहा गया है कौन आया है परन्तु कौन आया है यह पता नहीं है अर्थात प्रश्न पूछा जा रहा है की कौन आया है।

 

प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा के अनुसार ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वास्तु के बारे में सवाल पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।

 

अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।

 

  • आपने क्या खाया है?

इस उदाहरण में आप देख सकते है की कहा गया है क्या खाया और 'क्या' का प्रयोग निर्जीव चीजों के लिए किया जाता है। और इस वाक्य में  खाने के बारे में प्रश्न पूछा जा रहा है।

और प्रश्नवाचक सर्वनाम की परिभाषा के अनुसार ऐसे सर्वनाम शब्द जिनका प्रयोग किसी व्यक्ति या वास्तु के बारे में सवाल पूछने के लिए किया जाता है उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते है।

 

अतः यह प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण है।



यह भी पढ़े :-

सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम

अनिश्चयवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !