alp viram chinh | अल्प विराम चिन्ह ( , ) का प्रयोग और परिभाषा

alp viram chinh

alp viram chinh:आज के इस लेख में हम हिंदी के विराम चिन्हो में से एक चिन्ह अल्प विराम चिन्ह (alp Viram Chinh) के बारे में बताने वाले है। हिंदी में बहुत से चिन्ह होते है और उन सभी चिन्हो के प्रयोग के अपने नियम भी है।


तो आज हम आपको अल्प विराम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है जिससे आप समझ सकते है की इसका प्रयोग कब और कहा किया जाता है। 


और पता लगा सकते है की आज तक आप जिस तरह से प्रतोग कर रहे थे वो सही भी था या नहीं। 


alp viram chinh

NOTE: विराम चिन्ह की सम्पूर्ण और विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।

विराम चिन्ह के प्रकार और प्रयोग



अल्प विराम चिन्ह (Alp Viram Chinh) की परिभाषा

जैसा की आप इसके नाम से ही समझ सकते है अल्प मतलब बिलकुल कम या थोड़े समय के लिए रुकना या ठहरना। 


अल्प विराम चिन्ह का प्रयोग उस स्थान पर किया जाता है जहाँ पर वक्ता बहुत ही थोड़े समय के लिए रुके / रुकता है।


थोड़े समय के लिए रुकने के लिए जिस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है उस चिन्ह को  अल्प विराम चिन्ह कहते है। इस चिन्ह का प्रयोग हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में किया जाता है।

 

अल्प विराम चिन्ह (alp Viram Chinh) का प्रयोग

 

1. जब किसी वाक्य के भीतर एक ही प्रकार शब्दों हो तो उन्हें अलग अलग करने के लिए अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है।

उदाहरण :-

  • श्याम ने सेब, केले, पपीता आदि फल ख़रीदे।
  • प्रिया ने स्टेशनरी से कॉपी, बुक, पेन, पेंसिल आदि चीजे खरीदी।
  • शुभम ने मेरे से कार, ट्रक आदि खिलौने खरीदे।

 

2. वाक्य में उपस्थित उपवाक्यों को अलग करने के लिए अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है।


उदाहरण :-

  • पापा आये , खाना खाये और वापस काम पर चले गए।
  • हवा चली, ओले गिरे और पानी बरसा।

 

3. अवतरण चिन्ह (" ") के ठीक पहले ही अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है।  


 उदाहरण :-

  • अध्यापक बोले, "मुझे तुम पर गर्व है "
  • उसने मुझसे कहा, "मै तुमसे बहुत मोहब्बत करता हूँ "


4. समानाधिकरण शब्दों के बीच में भी अल्पविराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।


उदाहरण:-

  • राजा जनक की पुत्री सीता, राम की पत्नी थी।


5. कई बार सम्बोधन के बाद भी अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है।


उदहारण:-

  • सुरेश, तुम आज भी विद्यालय नहीं गए।
  • रमेश, तुम आज फिर देर से आये हो।
  • लाओ, यह सामान मुझे देदो।
  • रवि, अब तुम घर जा सकते हो।
  • पत्र में अभिवादन, भवदीय, आदि।


6. वह, यह, अब, तब, तो, या, इत्यादि शाद के स्थान पर भी अल्पविराम का प्रयोग किया जा सकता है।


उदहारण:-

  • जब खाना नहीं था, लिया क्यों इतना।  (तो के स्थान पर अल्पविराम का प्रयोग)
  • वह जहाँ बैठा है, सो भी जाता है। (वहाँ के स्थान पर अल्पविराम का प्रयोग)


7. जहां पर वाक्यांशों की पुनरावृत्ति होती है वह पर भी अल्पविराम का प्रयोग किया जाता है।


उदहारण:-

  • वह दूर, बहुत दूर रहता है।
  • यह सामान उपयोगी, बहुत उपयोगी है।
  • मैं तुमसे क्रोधित, बहुत क्रोधित हूँ।

 

अल्पविराम चिन्ह के उदाहरण


  • राम, सीता और लक्ष्मण वन गए।
  • रवि बाजार से आते समय फल, सब्जी, और तेल लेकर आया।
  • सीमा आयी, और नए कपडे पहन कर घूमने चली गयी।
  • तनु, तुम खेत जाकर ताज़ी सब्जियां ले आओ।
  • रूपा ने रश्मि से कहा, तुम यहाँ से चली जाओ।
  • बैठो, खाना खा कर ही जाना।
  • मुहे रोको मत, जाने दो।
  • ठहरो, तुम मुझ से इस तरह से बात नहीं कर सकते।




यह भी पढ़े :- 



Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !